18वीं लोकसभा के प्रथम सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा की तरह वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से मुँह छिपाते हुए अतीत की शरण ली। उन्होंने कहा कि 'नेहरू की दलित विरोधी मानसिकता’ के कारण डॉ.अंबेडकर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ.अंबेडकर को चुनाव नहीं जीतने दिया।