18वीं लोकसभा के प्रथम सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा की तरह वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से मुँह छिपाते हुए अतीत की शरण ली। उन्होंने कहा कि 'नेहरू की दलित विरोधी मानसिकता’ के कारण डॉ.अंबेडकर ने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दिया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ.अंबेडकर को चुनाव नहीं जीतने दिया।
...उस समय अंबेडकर का पुतला फूंक रहा था RSS, दलित विरोधी है संघ!
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

आरएसएस से लेकर भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेता अंबेडकर को लेकर लगातार झूठ बोल रहे हैं। अंबेडकर के बारे में दक्षिणपंथी संसद से लेकर सड़क तक झूठ बोल रहे हैं। आरएसएस जब अंबेडकर के बारे में झूठ बोलता है तो उसका दलित विरोधी चेहरा सामने आ जाता है। लेकिन आरएसएस और भाजपा वालों की तमाम गतिविधियों से तभी संकेत मिल जाता है कि मौका पाते ही ये लोग बाबा साहब के संविधान को बदल देंगे। वरिष्ठ पत्रकार पंकज श्रीवास्तव इतिहास में दर्ज घटनाओं के हवाले से आरएसएस के दलित विरोधी चेहरे को बेनकाब कर रहे हैं। जरूर पढ़िएः


























