जब तक दुनिया की सारी पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन की पूरी खुराक समय-बद्ध तरीक़े से नहीं लग जाती तब तक टीकाकारण से सम्भावित हर्ड इम्यूनिटी (सामुदायिक प्रतिरोधकता) नहीं उत्पन्न होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन, जो संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च स्वास्थ्य एजेंसी है, उसने बारम्बार निवेदन किया कि 2021 के अंत तक किसी भी देश में, पूरी खुराक वैक्सीन लगाए हुए लोगों को बूस्टर टीका न लगे (और पहले ग़रीब देशों में पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक लगे) लेकिन अमीर देशों ने इस चेतावनी को नज़रंदाज़ किया और अमीर देशों की जनता को बूस्टर लगाया। नतीजतन अनेक देशों में पहली खुराक तक अधिकांश जनता को नहीं लगी है और 2 देशों में तो एक भी टीका अभी तक नहीं हुआ है (एरित्रिया और उत्तर कोरिया)।
'ओमिक्रॉन' से निपटने के लिये क्या तैयार हैं देश?
- देश
- |
- |
- 28 Nov, 2021

दक्षिण अफ्रीका में मिला नया कोरोना वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' आख़िर कितना ख़तरनाक है और क्या इससे निपटने के लिए सरकारें तैयार हैं?