महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा जारी की गई रिकॉर्डिंग को लेकर शरद पवार ने बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने में विफल रही बीजेपी निराशा में अब रिकॉर्डिंग जैसे कारनामे कर रही है। उन्होंने राज्य सरकार के कार्यालय में 125 घंटे की रिकॉर्डिंग पर हैरानी जताई। पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के मामले को लेकर पवार ने कहा कि क्या किसी एक शख्स के मामले में 90 छापे मारे जा सकते हैं।
ठाकरे सरकार को अस्थिर करने में विफल बीजेपी एजेंसियों से करा रही रिकॉर्डिंग: पवार
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Mar, 2022
एनसीपी नेता शरद पवार ने किस आधार पर कहा है कि बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने में कामयाब नहीं हो रही है इसलिए वह फ्रस्टेट हो गई है? जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा।

एनसीपी प्रमुख पवार ने कहा कि ये सब कारनामे केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के लिए किए जा रहे हैं। इसको लेकर शरद पवार ने ट्विटर पर एक थ्रेड में कई ट्वीट किए हैं।