नौकरी के लिए रोजाना पुणे और मुंबई के बीच यात्रा करने वाले कर्मचारियों के लिए बेरोज़गारी का ख़तरा बढ़ता ही जा रहा है। बीते चार महीने से लॉकडाउन के कारण रेल सेवा प्रभावित होने से इन नौकरीपेशा लोगों के लिए पुणे से मुंबई के लिए नियमित रूप से काम पर जाना-आना संभव नहीं हो पा रहा है। शुरुआत में घर से काम करने का प्रस्ताव देने वाले कई  संस्थान अब अपने कर्मचारियों को दफ़्तर आकर काम करने को कह रहे हैं।