विकास दुबे से जुड़ी सभी मुठभेड़ों में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के जैसे तेवर दिखे, यदि वह बुधवार को आने वाले फ़ैसले में परिलक्षित होते हैं और सुप्रीम अदालत की देख-रेख में एक जांच आयोग गठित होता है, तो भविष्य की यह जांच यूपी में 'आपराधिक न्याय प्रबंधन तंत्र’ को सिर के बल खड़ा कर देगी, इतना तय है।