देश में 22 मार्च के बाद से शिक्षा के तमाम संस्थानों में ताले पड़े हैं। कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज कोरोना से संक्रमित नागरिकों की संख्या पंद्रह लाख पार कर गयी है। संक्रमण की गति और उसकी वजह से होने वाली मौतों की दर के मामले में हिंदुस्तान दुनिया में पहले स्थान पर आ चुका है।