चुनाव अभियान के दौरान अपने भाषणों में इमरान ख़ान ने वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी पी.टी.आई. सत्ता में आई तो वह पाकिस्तान में 'मदीना की रियासत' की स्थापना करेंगे। अब सवाल यह है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद वो पाकिस्तान को कितना मदीने की रियासत के क़रीब लाए हैं या सिर्फ फ़रेब किया है। देखते हैं-
इमरान ख़ान की झूठ की सियासत या मदीने की रियासत?
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2025

चुनाव अभियान के दौरान अपने भाषणों में इमरान ख़ान ने वादा किया था कि वह पाकिस्तान में 'मदीना की रियासत' लाएँगे। इसलिए अब पाकिस्तानियों को इमरान ख़ान से यह सवाल पूछने का समय आ गया है: क्या यही मतलब है मदीने की रियासत या 'नए पाकिस्तान' का जिसका आपने वादा किया था?
(1) इमरान ने कहा था कि वह क़र्ज़ लेने के बजाय ख़ुद को गोली मार लेंगे। लेकिन उनकी सरकार ने एक साल में आईएमएफ़ से 16 बिलियन डॉलर का क़र्ज़ लिया है जो 1947 में पाकिस्तान के निर्माण के बाद लिए गए क़र्ज़ों में एक रिकॉर्ड है।