कांग्रेस को अब असम में झटका लगा है। पार्टी के असम के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने पद छोड़ दिया है। उनके बीजेपी में शामिल होने की संभावना है। कांग्रेस अभी हिमाचल के झटके से पूरी तरह उबरी भी नहीं है जहाँ उसके विधायकों ने पाला बदलकर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को वोट दे दिया और एक समय तो लगने लगा था कि सुक्खू सरकार पर ख़तरा मँडराने लगा है। इससे पहले पार्टी को महाराष्ट्र में भी झटका लगा था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा जैसे नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।