कर्नाटक के कांग्रेस सांसद डीके सुरेश कुमार के एक बयान पर शुक्रवार को संसद में बहस हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बयान देना पड़ गया कि 'अगर कोई भी व्यक्ति जो देश को तोड़ने की बात करेगा तो कांग्रेस पार्टी उसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी, चाहे वह मेरी पार्टी का हो या फिर किसी और पार्टी का हो।' दरअसल, वह राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल के सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। तो सवाल है कि कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने आख़िर क्या विवादास्पद बयान दे दिया था? और क्या उनकी शिकायत सुनी गई जो वह कहना चाहते थे?