loader

इस्तीफे से पहले मिलिंद ने कांग्रेस से क्या कहा था, जानें जयराम रमेश क्या बोले

मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कांग्रेस छोड़ दी। वह शिंदे खेमे की शिवसेना में चले गए। उनका परिवार 55 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ा रहा था। तो सवाल है कि आख़िर मिलिंद देवड़ा ने पार्टी क्यों छोड़ी? जाहिर है देवड़ा ने कांग्रेस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही। उद्धव की शिवसेना के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर भी नाखुशी जाहिर की। मिलिंद द्वारा बताई गई वजह के विपरीत कांग्रेस ने उनके पार्टी छोड़ने की वजह दूसरी बतायी है।

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि मिलिंद के पार्टी छोड़ने की घोषणा का समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल की यात्रा का मुकाबला करने के लिए हेडलाइन प्रबंधन के लिए निर्धारित किया। हालाँकि, इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि इसका कोई असर नहीं होगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीटीआई से कहा कि एक मिलिंद देवड़ा चले जाते हैं लेकिन हमारे संगठन और विचारधारा में विश्वास रखने वाले लाखों मिलिंद मौजूद हैं।

ताज़ा ख़बरें

तो क्या मिलिंद ने एकाएक से कांग्रेस को छोड़ने का फ़ैसला ले लिया? इसको लेकर पहले से ही कयास लगाये जा रहे थे। ख़ासकर तब जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कह दिया था कि उसके जितने भी मौजूदा सांसद हैं वे सीटें लोकसभा चुनाव में उनके पास ही रहेंगी। कांग्रेस और शिवसेना का गठबंधन है, तो मिलिंद की सीट शिवसेना को जाती दिख रही थी। 

ऐसा इसलिए कि जिस लोकसभा सीट से मिलिंद लड़ते रहे थे वहाँ से 2019 में इसे उद्धव खेमे के सांसद अरविंद सावंत ने जीता था। मिलिंद देवड़ा मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे हैं। इस बार माना जा रहा है कि शिवसेना उस सीट पर दावा कर रही है। इसको लेकर मिलिंद ने कांग्रेस से चिंता भी जाहिर की थी।

बहरहाल, जयराम रमेश ने पीटीआई से कहा कि मिलिंद देवड़ा ने इस शुक्रवार को उनसे फोन पर बात की थी और अनुरोध किया था कि वह दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के दावे पर अपनी चिंताओं पर राहुल गांधी से बात करना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझे शुक्रवार सुबह 8:52 बजे मैसेज किया और फिर दोपहर 2:47 बजे मैंने जवाब दिया, 'क्या आप स्विच करने की योजना बना रहे हैं?'। 2:48 बजे उन्होंने मैसेज भेजा, 'क्या आपसे बात करना संभव नहीं है?' मैंने कहा कि मैं आपको फोन करूंगा और 3:40 पर मैंने उनसे बात की।'

jairam ramesh on milind deora conress resignation - Satya Hindi
कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'उन्होंने कहा कि उन्हें चिंता है कि यह मौजूदा शिवसेना की सीट है, वह राहुल गांधी से मिलना चाहते थे और उन्हें सीट के बारे में बताना चाहते थे और यह भी चाहते थे कि मैं राहुल गांधी से इस बारे में बात करूं।' जयराम रमेश ने आरोप लगाया, 'जाहिर तौर पर यह सब एक दिखावा था और उन्होंने जाने का मन बना लिया था। उनके जाने की घोषणा का समय स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित किया गया था।' एएनआई से भी बातचीत में भी उन्होंने बार-बार जोर देकर कहा कि यह पीएम मोदी ने किया है।
राजनीति से और ख़बरें

मिलिंद की घोषणा के समय की ओर इशारा करते हुए जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि यह पीएम द्वारा तय किया गया है और देवड़ा सिर्फ एक कठपुतली थे। उन्होंने पीटीआई से कहा, ''भारत जोड़ो न्याय यात्रा सभी अख़बारों, टीवी, हर जगह है। इसलिए प्रधानमंत्री हेडलाइन प्रबंधन के गुरु हैं और उन्होंने 'मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ी' शीर्षक दिया है, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।''

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर सात बार के कांग्रेस सांसद मुरली देवड़ा के साथ अपने लंबे वर्षों के जुड़ाव को याद किया। उन्होंने कहा, 'उनके सभी राजनीतिक दलों में करीबी दोस्त थे, लेकिन वह एक कट्टर कांग्रेसी थे, जो हर दुख-सुख में हमेशा कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें