loader

महाराष्ट्रः शिंदे के बेटे का बयान बताता है 'भाजपा की राजनीति' का हाल

महाराष्ट्र में भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बीच खाई बढ़ रही है। शिंदे के बेटे ने कल शुक्रवार को महाराष्ट्र भाजपा नेताओं को जबरदस्त लताड़ लगाई और कहा कि यही हाल रहा तो लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के गठबंधन को दिक्कत आईएगी। हुआ ये कि  डोंबिवली के भाजपा नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना को समर्थन नहीं देने का प्रस्ताव पारित कर दिया। इस पर शिंदे के बेटे और पार्टी सांसद श्रीकांत शिंदे ने "स्वार्थी राजनीति" में लिप्त होने के लिए भाजपा नेताओं की आलोचना की।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक श्रीकांत शिंद ने शुक्रवार को कहा, डोम्बिवली में कुछ नेता तुच्छ मुद्दों पर शिवसेना-भाजपा गठबंधन में परेशानी पैदा कर स्वार्थी राजनीति का सहारा ले रहे हैं। मेरी नजर किसी पद पर नहीं है। लोकसभा के लिए उम्मीदवार का फैसला दोनों दलों के वरिष्ठ नेता करेंगे। श्रीकांत ने एक बयान में कहा, अगर मुझे उम्मीदवारी नहीं दी जाती है, तो भी मैं उसी के लिए प्रचार करूंगा, जिसे टिकट मिला है। 
ताजा ख़बरें
उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य केंद्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन सरकार को फिर से जीत दिलाना है। अगर कोई हमारे काम का विरोध करता है और इसलिए गठबंधन में रुकावट डालता है, तो मैं एक सांसद के रूप में इस्तीफा देने को तैयार हूं।

राज्य में गठबंधन करने वाली शिवसेना और भाजपा के बीच दरार का कारण भाजपा के डोंबिवली पूर्वी मंडल के अध्यक्ष नंदू जोशी के खिलाफ दायर छेड़छाड़ का मामला माना जा रहा है। स्थानीय भाजपा नेताओं का आरोप है कि जोशी को शिवसेना नेताओं ने राजनीतिक हिसाब चुकता करने के लिए फंसाया था।

इस घटनाक्रम के बीच, श्रीकांत ने हाल ही में कहा था कि शिवसेना उन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जो उन्होंने 2019 में जीती थीं। इससे दोनों दलों के बीच एक बड़ा संघर्ष छिड़ गया।
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला, जिसमें दावा किया गया कि भाजपा नेता नंदू जोशी निर्दोष हैं और उन्हें सांसद श्रीकांत शिंदे ने फंसाया है।

इसी तरह कल्याण में भी भाजपा द्वारा आयोजित एक बैठक में दोनों दलों के बीच कड़वाहट और गहरी हो गई और एक प्रस्ताव पारित किया गया कि भाजपा शिवसेना के लिए काम नहीं करेगी और उनके द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में तब तक भाग नहीं लेगी जब तक कि पुलिस इंस्पेक्टर शेखर बागड़े के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाता। जोशी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच इंस्पेक्टर बागड़े को सौंपी गई है। 
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने श्रीकांत के कहने पर जोशी को फंसाया है। बैठक में स्थानीय विधायक और राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री रवींद्र चव्हाण के साथ-साथ भाजपा के राज्य सचिव गुलाबराव करंजुले ने भाग लिया।
इसके बाद श्रीकांत शिंदे ने बयान जारी कर पद छोड़ने की पेशकश की। शिंदे ने कहा कि “हम और सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को फिर से सत्ता में लाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे।' भाजपा ने फिलहाल श्रीकांत के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
राजनीति से और खबरें
महाराष्ट्र में राजनीतिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे गुट का आरोप रहा है कि भाजपा ने ही एकनाथ शिंदे को बगावत के लिए उकसाया था। शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई। भाजपा पर आरोप है कि उसने शिवसेना को तोड़ने और उसे कमजोर करने के लिए सारा खेल रचा था। भाजपा पर आरोप है कि वो जिस भी क्षेत्रीय पार्टी से गठबंधन करती है, उस राज्य में उसी पार्टी को कमजोर कर देती है। इस संबंध में बिहार में जेडीयू-भाजपा गठबंधन का उदाहरण सामने है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजनीति से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें