ममता बनर्जी और मोदी सरकार फिर आमने-सामने हैं। इस बार भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नहीं, बल्कि एक विदेशी दौरे को लेकर। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोम के वेटिकन में विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश मंत्रालय ने अनुमति नहीं दी है। इस पर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की और जानबूझकर उनकी यात्रा में अड़चन डालने का आरोप लगाया है। तो सवाल है कि क्या राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है या फिर कुछ अन्य बड़ा कारण है?
ममता को इटली के शांति सम्मेलन में शामिल होने की मंजूरी क्यों नहीं?
- पश्चिम बंगाल
- |
- 26 Sep, 2021
रोम में विश्व शांति सम्मेलन में आमंत्रित तृणमूल नेता ममता बनर्जी को क्या केंद्र सरकार ने जानबूझ यात्रा की मंजूरी नहीं दी है? क्या केंद्र सरकार को इससे ईर्ष्या है? जानिए, ममता ने क्या-क्या आरोप लगाए?

भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान ममता ने कहा, 'आप (मोदी सरकार) मुझे कितनी जगहों पर नहीं जाने देंगे? आप मुझे हमेशा के लिए नहीं रोक सकते।' भवानीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव होने हैं। वह इस चुनाव में उम्मीदवार हैं। उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने के लिए अब से क़रीब दो महीने के अंदर विधायक बनना ज़रूरी है।