ममता बनर्जी और मोदी सरकार फिर आमने-सामने हैं। इस बार भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नहीं, बल्कि एक विदेशी दौरे को लेकर। दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रोम के वेटिकन में विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश मंत्रालय ने अनुमति नहीं दी है। इस पर ममता बनर्जी ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की और जानबूझकर उनकी यात्रा में अड़चन डालने का आरोप लगाया है। तो सवाल है कि क्या राजनीतिक द्वेष के कारण उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है या फिर कुछ अन्य बड़ा कारण है?