हमास के क़ासिम ब्रिगेड ने दो बुजुर्ग बंधकों नुरिट कूपर और योचेवेद लिफ़शिट्ज़ को रिहा कर दिया है। ये वही बंधक हैं, जिन्हें शुक्रवार को छोड़ा गया था लेकिन इजराइल ने मना कर दिया था। दोनों को हेलिकॉप्टर से तेल अवीव के अस्पताल लाया गया। वहां के डॉक्टरों ने उन्हें अच्छी सेहत में पाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने दोनों से मंगलवार 24 अक्टूबर को बात की। गजा में इजराइली बमबारी के जरिए नरसंहार जारी है। उत्तरी गजा के अल-शती रिफ्यूजी कैंप में नवीनतम हमलों में महिलाएं और बच्चे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 436 फ़िलिस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है।
इजराइल-हमास युद्धः दो और बंधक रिहा, ग़ज़ा में नरसंहार जारी, लंदन में नारे
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल हमास युद्ध का मंगलवार 24 अक्टूबर को 18 वां दिन है। इजराइल की जमीनी हमले की तैयारी के बीच हमास ने दो और बंधक रिहा कर दिए हैं। कुछ और भी रिहा हो सकते हैं। लेकिन गजा पर इजराइली बमबारी जारी है। इजराइल की जमीनी लड़ाई की तैयारी देखने और सलाह देने कुछ अमेरिकी अधिकारी तेल अवीव पहुंच गए हैं।
