चार साल पहले 2017 की विश्व आर्थिक मंच की बैठक को याद करें। संरक्षणवाद के हिमायती डोनल्ड ट्रंप वॉशिंगटन में अपने पदारोहण की प्रतीक्षा कर रहे थे। मौक़ा देखकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने देश के सबसे बड़े दल-बल के साथ स्विट्ज़रलैंड की सैरगाह दावोस पहुँचे थे और दुनिया भर से जमा हुए मुक्त बाज़ार और वैश्वीकरण के हिमायतियों को आर्थिक उदारीकरण और वैश्वीकरण की नसीहतें दे डालीं थीं।