विदेशों में नौकरी करने वाले लोगों के कारण आस-पास के इलाक़ों में तरक्क़ीयाफ्ता और खुशहाल समझे जाने वाले बिहार के कई गाँव आजकल भीषण बेरोज़गारी की गिरफ़्त में हैं। बेगूसराय के 10 हज़ार की आबादी वाले सालेहचक कस्बे में पिछले 6 माह में 500 से अधिक नौजवान अपनी नौकरी गँवाकर वापस घर लौट आए हैं।
दक्षिण अमेरिका तक जा रहे हैं बदहाल बिहारी मज़दूर
- बिहार
- |
- |
- 31 Oct, 2020

विदेशों में नौकरी करने वाले लोगों के कारण आस-पास के इलाक़ों में तरक्क़ीयाफ्ता और खुशहाल समझे जाने वाले बिहार के कई गाँव आजकल भीषण बेरोज़गारी की गिरफ़्त में हैं।