ग्रीक पौराणिक कथाओं में प्रॉमिथियस नाम के शापित पात्र का जिक्र आता है जिसने स्वर्ग के देवताओं से आग चुराकर पृथ्वी पर मनुष्य जाति को दे दी थी जिससे नाराज़ होकर देवताओं के राजा ने उसे सज़ा दी कि उसे एक पर्वत से बाँध दिया जाए और एक गिद्ध उसका कलेजा नोचता रहे,  नया कलेजा बने, गिद्ध उसे अनंत काल तक नोच-नोच कर खाते रहें।  ग्रीक पौराणिक मान्यताओं और दंत कथाओं के मुताबिक  प्रॉमिथियस मानव जाति के कल्याण के लिए अनंत काल तक यह मर्मांतक पीडा झेलने के लिए अभिशप्त है।