क्या आप वैसा एक्सपेरिमेंट अपने शरीर पर करने के लिए तैयार होंगे जिसका प्रयोग सिर्फ़ चूहों पर ही किया गया हो और उसके परिणाम को लेकर वैज्ञानिक भी निश्चिंत नहीं हों? ऐसा होने के बावजूद एक अमीर व्यक्ति हर साल क़रीब 2 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 16 करोड़ रुपये ख़र्च कर देता है! वह भी सिर्फ़ जवान दिखने के लिए! तो क्या यह संभव है? आख़िर वह शख्स क्या तरीक़ा अपना रहा है और अपने परिवार के दो लोगों को भी उसमें उसने क्यों जोड़ रखा है?