क्या आप वैसा एक्सपेरिमेंट अपने शरीर पर करने के लिए तैयार होंगे जिसका प्रयोग सिर्फ़ चूहों पर ही किया गया हो और उसके परिणाम को लेकर वैज्ञानिक भी निश्चिंत नहीं हों? ऐसा होने के बावजूद एक अमीर व्यक्ति हर साल क़रीब 2 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 16 करोड़ रुपये ख़र्च कर देता है! वह भी सिर्फ़ जवान दिखने के लिए! तो क्या यह संभव है? आख़िर वह शख्स क्या तरीक़ा अपना रहा है और अपने परिवार के दो लोगों को भी उसमें उसने क्यों जोड़ रखा है?
एक शख्स जवान दिखने के लिए सालाना ख़र्च करता है 16 करोड़ रुपये!
- स्वास्थ्य
- |
- 23 May, 2023
जवान दिखने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं! लेकिन अमेरिका के एक शख्स, उसके पिता और उसके बेटे की कहानी सुनेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे! जानिए, आख़िर वे ऐसा क्या करते हैं क्या फर्क पड़ भी रहा है।

यह मामला है 45 वर्षीय ब्रायन जॉनसन का। उनकी 30-40 की उम्र में किस्मत चमकी जब उन्होंने अपनी भुगतान प्रसंस्करण कंपनी ब्रेंट्री पेमेंट सॉल्यूशंस को ईबे को 800 मिलियन डॉलर नकद में बेच दिया। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रायन कहते हैं कि इन रुपये के दम पर उन्होंने जो दैनिक दिनचर्या में बदलाव किया है उससे उन्हें 37 वर्षीय शख्स के दिल, 28 वर्षीय व्यक्ति की त्वचा, और 18 वर्षीय व्यक्ति की फेफड़ों की क्षमता और फिटनेस का अनुभव होता है।