loader

कोरोना: बीजेपी नेता बलबीर पुंज के बेशर्म बोल, पैदल जाते लोगों को बताया ग़ैर-ज़िम्मेदार

कोरोना वायरस के ख़ौफ़ के कारण दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर हज़ारों लोगों की भीड़ जुटी हुई है। ये लोग किसी बस के इंतजार में हैं, जिससे वे घर तक पहुंच सके। बस न होने की स्थिति में ये लोग पैदल ही घर तक पहुंच जाना चाहते हैं क्योंकि यहां न उनके पास काम है और न ही रहने की कोई स्थायी जगह। इन बेहाल-परेशान लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलबीर पुंज इनका मजाक उड़ा रहे हैं। पुंज ने दिल्ली-एनसीआर छोड़कर जा रहे लोगों को लेकर किये ट्वीट में लिखा है, ‘ये लोग दिल्ली क्यों छोड़ रहे हैं। पैसे या भोजन के लिये? नहीं, यह ग़ैर-जिम्मेदाराना है। उनके घरों में पैसे या नौकरी उनका इंतजार नहीं कर रहे हैं।’ 

ताज़ा ख़बरें

पुंज ने आगे लिखा है कि ये लोग अपनी इन ‘छुट्टियों’ का इस्तेमाल अपने परिवारों से मिलने के लिये या अपने घर जाने के लिये कर रहे हैं। पुंज का यह ट्वीट निश्चित रूप से इन ग़रीब और दिहाड़ी मजदूरों पर तीख़ा कटाक्ष है। पुंज के इस ट्वीट पर दिहाड़ी मजदूरों के दर्द को दुनिया के सामने ला रहे वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने उन्हें जवाब दिया है। अंजुम ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि पुंज बीजेपी नेता के अलावा संपादक भी रहे हैं और उससे पहले वह इंसान हैं और फिर भी ऐसी बात कर रहे हैं। अंजुम ने इसी ट्वीट में एक वीडियो भी अटैच किया है। 

वीडियो में एक दिहाड़ी मजूदर कहता है कि काम बंद हो गया है, ज़रूरी सामान बहुत महंगा हो गया है और पुलिस घर से बाहर निकलने नहीं देती। ऐसे में वे गांव न जायें तो क्या करें। लेकिन पुंज ने यह वीडियो देखा होता तो शायद वह ऐसा कटाक्ष नहीं करते। 

पुंज से सोशल मीडिया के जरिये यह सवाल ज़रूर पूछा जाना चाहिए कि उन्हें क्यों लगता है कि ये मजूदर ‘छुट्टियां’ मनाने अपने घर जा रहे हैं। कई वीडियो में छोटे-छोटे बच्चों और सामान की गठरी को कंधे पर लादे लोग तेज रफ्तार से चलते दिखाई दे रहे हैं। क्या इन लोगों को देखकर किसी को लगेगा कि ये ‘छुट्टियां’ मनाने जा रहे हैं। 

देश से और ख़बरें

पुंज देश की सबसे अमीर पार्टी बीजेपी के नेता हैं। वह राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। कुछ ही दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा था कि बीजेपी के कार्यकर्ता काम-धंधे बंद होने के कारण बेरोज़गार हो चुके 5 करोड़ ग़रीब लोगों को हर दिन खाना खिलायेंगे। लेकिन दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर 10 से 15 किमी. तक कहीं भी बीजेपी का कोई कार्यकर्ता इन मजदूरों की मदद करता नज़र नहीं आया। 

पुंज का यह ट्वीट दिखाता है कि उन्हें ग़रीबों, दिहाड़ी मजदूरों के दर्द से रत्ती भर भी वास्ता नहीं है। वह ख़ुद एयरकंडीशंड कमरों में बैठकर कॉफ़ी पीने वाले और टोस्ट खाने वाले नेता हैं। पुंज के पास रहने के लिये शानदार घर, आने-जाने के लिये कार, पुलिस-प्रशासन में पहचान, सब कुछ है, इसलिये उनसे 300 रुपये की दिहाड़ी छूट जाने और जिंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे इन मजदूरों के दर्द को समझने की उम्मीद करना बेमानी है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
पवन उप्रेती
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें