ट्विटर की तरह दिखने वाली जिस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट 'कू' को लेकर मंत्रियों के ट्वीट के बाद यह ट्रेंड करने लगा था उसकी ऐप में डाटा की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। कू ऐप पर फ्रांस के हैकर इलिएट एल्डर्सन ने दावा किया है कि उस ऐप से फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, जन्मदिन की तिथि जैसी भी गुप्त जानकारियों के लीक होने का ख़तरा है।