भारतीय वायु सेना के अति सुरक्षित समझे जाने वाले हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के लोग ही नहीं, पूरा देश सदमे में है।
भारत में कब-कब हुए हवाई हादसे?
- देश
- |
- 8 Dec, 2021
इसके पहले संजय गांधी, माधवराव सिंधिया, वाई. एस. राजशेखर रेड्डी व दूसरे लोग हवाई हादसे के शिकार हो चुके हैं। कब-कब हुए हैं बड़े हवाई हादसे?

लेकिन इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं और उनमें कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।
संजय गांधी
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे और कांग्रेस में बहुत तेज़ी से उभर रहे नेता संजय गांधी का विमान 23 जून, 1980 को दिल्ली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। संजय गांधी पायलट थे, विमान के शौकीन थे और हादसे के वक़्त वे अपना विमान खुद उड़ा रहे थे।