संसद की लोक लेखा समिति यानी पीएसी ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी यूआईडीएआई के कामकाज की समीक्षा की मांग की है। समिति ने इस पर चिंता जताई है कि आधार कार्ड का बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन काफ़ी ज़्यादा फेल हो रहा है। एक दिन पहले हुई बैठक में समिति ने कहा कि बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन फेल होने के कारण कई पात्र लोग राशन वितरण और मनरेगा जैसी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो रहे हैं। समिति की अध्यक्षता कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल कर रहे हैं।