भारतीय विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन के बीच शिखर वार्ता को उपयोगी बताते हुए कहा है कि दोनों के बीच यूक्रेन युद्ध और चीन पर भी चर्चा हुई। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि शिखर सम्मेलन एक बहुत ही उपयोगी, रचनात्मक और विचारों की वाला था। यह शिखर सम्मेलन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूद घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है, साथ ही इस द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए दोनों प्रधानमंत्री कृत संकल्प हैं।
मोदी-मॉरिसन के बीच यूक्रेन और चीन पर चर्चा, यूएन चार्टर का समर्थन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तमाम मुद्दों पर सहमति बनी है। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम मॉरिसन के बीच यूक्रेन और चीन पर भी चर्चा हुई है।

पीएम मोदी के साथ पीएम स्कॉट मॉरिसन (फाइल फोटो)