चीनी सेना लद्दाख में शायद इस नीति पर चल रही है कि लड़े बिना ही युद्ध जीत लिया जाए। इसलिए वह वहाँ तैनात भारतीय सैनिकों को निरत्साहित करने की कोशिशें लगातार कर रही है। इसके तहत पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) लाउड स्पीकर पर हिन्दी में भारतीय सैनिकों को धमकियाँ दे रही है। इसके अलावा चीनी सेना तेज़ आवाज़ में लाउड स्पीकर पर पंजाबी गाने बजा रही है, जिसमें वह भारतीय सैनिकों को चेतावनी दे रही है।