भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज 7 दिसंबर को रेपो रेट में 35 आधार अंक (बीपी) की बढ़ोतरी की घोषणा की। यह 5.4 से बढ़कर 6.25 फीसदी पर पहुंच गया है। 2023 में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी हो गया है। यानी अर्थव्यव्था के बढ़ने की रफ्तार सुस्त रहेगी। रेपो रेट उसे कहते हैं, जिस दर पर आरबीआई बाकी बैंकों को अल्पकालिक धन उधार देता है। एक बीपी प्वाइंट का मतलब है एक फीसदी प्वाइंट का सौवां हिस्सा। रेपो रेट बढ़ने का सीधा असर होम लोन और अन्य लोन लेने वालों पर पड़ेगा, क्योंकि बैंक जब आरबीआई से बढ़ी दर पर पैसा उधार लेंगे तो वो पब्लिक को उसे कुछ बढ़ाकर ही ऑफर करेंगे।
RBI MPC: होम लोन महंगा होगा, अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आरबीआई गवर्नर ने आज 7 दिसंबर को मौद्रिक नीति की घोषणा की। जिसके तहत रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। आम लोगों के इस मामले में जानने लायक तीन ही बातें हैं- होम लोन महंगा होगा, क्योंकि रिजर्व बैंक बाकी बैंकों को बढ़ी दर पर फंड देगा। अर्थव्यवस्था में सुस्ती बनी हुई है। महंगाई घटने का नाम नहीं ले रही है। जानिए पूरा ब्यौराः

आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास