न्यायमूर्ति विजया ताहिलरमानी के तबादले पर उठे विवाद और हाई कोर्टों के दो अन्य जजों के तबादले के विरोध के बाद अब सुप्रीम कोर्ट कॉलीजियम ने गुरुवार को एक अभूतपूर्व बयान जारी किया है। केंद्र सरकार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि जजों के तबादले के लिए इसकी सिफ़ारिश न्याय के बेहतर प्रशासन के लिए ज़रूरी थे। इसमें यह भी कहा गया है कि सिफ़ारिशों में बदलाव संभव नहीं थे और ज़रूरी होने पर इसके कारणों को सार्वजनिक करने से वह नहीं हिचकिचाएगा।