तीन राज्यों में बीजेपी की हार के बाद से पार्टी में भारी खलबली है। दबे-छुपे यह सवाल उठने लगा है कि क्या मोदी अब बीजेपी के लिए जिताऊ नेता नहीं रह गए हैं? क्या उनका जादू ख़त्म हो गया है? क्या उनकी अगुवाई में बीजेपी  2019 में लोकसभा का चुनाव जीत पाएगी? क्या बीजेपी 2014 की तरह फिर सरकार बना पाएगी? यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण हैं कि कुछ महीने पहले तक यह माना जाता था कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी के पास पारस पत्थर है। वे जिस भी चुनाव में उतरते हैं, वहाँ विपक्ष ध्वस्त हो जाता है और बीजेपी आसानी से चुनाव जीत जाती है। लेकिन अब ऐसी हालत नहीं है। कर्नाटक में वह तमाम जोड़तोड करने के बाद भी अपनी सरकार बनाने से चूक गई और राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार भी गँवा बैठी। ऐसे में क्या बीजेपी को नये नेता की दरकार है, जो लोकसभा की नैया कामयाबी से पार लगा सके? यानी बीजेपी मोदी की जगह नया नेता चुने।