लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से तीन चरणों का मतदान रमज़ान में कराए जाने को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक एसपी-बीएसपी, आम आदमी पार्टी, राजद और तृणमूल कांग्रेस ने रमज़ान में चुनाव कराने का कड़ा विरोध किया है। इन तमाम पार्टियों का एक सुर में कहना है कि चुनाव आयोग रमज़ान में मतदान करा कर बीजेपी को फायदा पहुँचाना चाहता है। क्या वाकई ऐसा है? इन पार्टियों के आरोपों में कितना दम है, इसकी पड़ताल के लिए हमें कई पहलुओं पर विचार करना होगा।
क्या रमज़ान में मतदान होने से बीजेपी को होगा फ़ायदा?
- चुनाव 2019
- |
- |
- 12 Mar, 2019

लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से तीन चरणों का चुनाव रमज़ान में कराए जाने को लेकर घमासान शुरू हो गया है। कई पार्टियों ने रमज़ान में चुनाव कराने का कड़ा विरोध किया है।