मध्य प्रदेश में अंडे पर सियासी घमासान और तेज हो गया है। कमलनाथ सरकार ने कुपोषण पर नियंत्रण के लिए राज्य की एक लाख से ज़्यादा आंगनबाड़ियों में अंडा परोसने का फ़ैसला किया है। बीजेपी को यह फ़ैसला रास नहीं आ रहा है और उसने सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को बीजेपी ने भोपाल में प्रदर्शन भी किया।
मप्र: अंडे पर सियासी घमासान तेज, बीजेपी सड़क पर उतरी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 3 Nov, 2019

कमलनाथ सरकार के आंगनबाड़ियों में अंडा परोसने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है।
आंगनबाड़ियों के माध्यम से अंडा परोसे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह तीख़ी नाराजगी जता चुके हैं।