‘महंगाई मुक्त भारत’ और ‘कांग्रेस मुक्त भारत’- ये दोनों एक जैसे अभियान इस मायने में हैं कि न तो महंगाई कभी खत्म हो सकती है और न ही कांग्रेस से भारत को मुक्त किया या कराया जा सकता है। कांग्रेस का ‘महंगाई मुक्त अभियान’ वास्तव में समझ से परे है।

महंगाई का विरोध, महंगाई भगाओ, महंगाई डायन जैसी बातें तो जनता को समझ में आती रही हैं लेकिन ‘महंगाई मुक्त भारत’ क्या जनता समझ पा रही है या जनता को समझ में आएगी?- यह महत्वपूर्ण सवाल है।