‘महंगाई मुक्त भारत’ और ‘कांग्रेस मुक्त भारत’- ये दोनों एक जैसे अभियान इस मायने में हैं कि न तो महंगाई कभी खत्म हो सकती है और न ही कांग्रेस से भारत को मुक्त किया या कराया जा सकता है। कांग्रेस का ‘महंगाई मुक्त अभियान’ वास्तव में समझ से परे है।
महंगाई का विरोध, महंगाई भगाओ, महंगाई डायन जैसी बातें तो जनता को समझ में आती रही हैं लेकिन ‘महंगाई मुक्त भारत’ क्या जनता समझ पा रही है या जनता को समझ में आएगी?- यह महत्वपूर्ण सवाल है।
काल्पनिक लक्ष्य है कांग्रेस का ‘महंगाई मुक्त भारत’
- विचार
- |
- |
- 1 Apr, 2022

कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान के जरिए मोदी सरकार पर हमला तो बोल रही है लेकिन क्या उसके इस अभियान में जनता भागीदारी कर रही है?
क्या ‘महंगाई मुक्त भारत’ के रूप में हम ऐसी अर्थव्यवस्था की कल्पना कर सकते हैं जो वास्तव में महंगाई मुक्त हो? डॉ मनमोहन सिंह जैसे अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री का कहना होता था कि महंगाई अर्थव्यवस्था का श्रृंगार होती है, पेड़ पर रुपये नहीं उगा करते।