“हिन्दू धर्म ख़तरे में है”। अमूमन यह नारा अब तक भारत में नहीं लगाया जाता था। इस तरह का नारा “इसलाम ख़तरे में है” मुसलिम देशों में और भारत के कई हलकों में लगते रहे हैं। आज़ादी के समय मुसलिम लीग ने ये नारे ख़ूब लगाये और भारत के मुसलमानों को बरगला कर देश के विभाजन की नींव रखी और बाद में देश का विभाजन भी हो गया। “इसलाम ख़तरे में है” की तर्ज़ पर आरएसएस और बीजेपी ने “हिंदू धर्म ख़तरे में है” का नारा लगाना और इस की आड़ में चुनाव जीतने के लिए हिंदुओं के एक बड़े तबक़े को बरगलाना शुरू कर दिया है। हाल के दिल्ली चुनावों में ज़मीन पर बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने पार्टी के पक्ष में वोट मोबिलाइज करने के लिए किसी भी हद तक जाकर लोगों के दिमाग़ को ज़हरीला करने का काम किया। इसका असर भी दिखा है। दिल्ली में बीजेपी का वोट शेयर छह फ़ीसदी बढ़ा है।
बीजेपी ने वोट के लिए गंगा जल देकर क़समें खिलाईं और डराया- ‘हिंदू ख़तरे में’ है
- विचार
- |
- |
- 16 Feb, 2020

चुनाव के दौरान दिल्ली के आदर्श नगर में बीजेपी की एक रैली। (प्रतीकात्मक तसवीर)
चुनाव से पहले बैठक में तय किया गया कि ब्लॉक के स्तर पर, गाँव के स्तर पर, मुहल्ला स्तर पर और अपार्टमेंट के स्तर पर संघ के कार्यकर्ता पंद्रह-पंद्रह और बीस-बीस लोगों की मीटिंग बुलाएँगे और इनमें “हिंदू ख़तरे में है” की बात लोगों के दिमाग़ में बैठाई जाएगी! ये महज़ इत्तिफ़ाक़ नहीं है कि बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने इसी समय यह बयान दिया था, “ये लोग हमारे घरों में घुसेंगे, हमारी लड़कियों को उठायेंगे और बलात्कार करेंगे।”
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।