उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे सबसे बड़ा शौक़ है 'प्रदेश' के शहरों के पुराने और ऐतिहासिक नामों को ज़मींदोज़ कर नए नामों की स्थापना करना, भले ही उनका कोई ऐतिहासिक महत्व हो या न हो। नाम बदलने के उनके शौकों में शहरों की जगह अब ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्त्व की इमारतों ने लेनी शुरू की है और इसमें सबसे पहले गाज गिरी है आगरा के 'मुग़ल म्यूज़ियम' पर।