पंद्रह अगस्त के बाद से भारत भर में लगातार अफ़ग़ानिस्तान ख़बरों में छाया हुआ है। बात भी बड़ी है। वो तालिबान दोबारा सत्ता पर काबिज हो गया है जिसे ख़त्म करने के लिए अमेरिका ने दुनिया भर की फौजों के साथ हमला किया था। और पूरे बीस साल की कश्मकश के बाद अमेरिका भाग गया और देश फिर तालिबान के हाथ पहुँच गया। भारत के लिए भी फिक्र की बात है क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान की ज़मीन से आतंकवाद को खाद पानी मिलता रहा है और आगे भी मिलने का डर है।