राजस्थान में भाजपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विधायक दल की बैठक अभी नहीं हो पाई है, ताकि सीएम का नाम तय हो सके। पूर्व सीएम वसुंधरे राजे बुधवार की देर रात दिल्ली पहुंच गई लेकिन उन्होंने कहा कि वो बहू को देखने आई हैं। यानी किसी केंद्रीय भाजपा नेता से मिलने नहीं आई हैं। लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चाहे तो उनसे दिल्ली में बात कर सकता है।