प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा गर्व से कहते हैं कि वे भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर रहे हैं और विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों के छापे पड़ जाते हैं। लेकिन सेबी के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी और भाजपा ने चुप्पी साध ली है। कांग्रेस ने शुक्रवार को सेबी चीफ माधबी पुरी बुच पर ऐसा आरोप लगाया है, जिससे बचाव या खंडन का रास्ता उनके पास नहीं है। उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेस के आरोप लगाने के बाद वॉकहार्ट लिमिटेड के शेयर 5 फीसदी लुढ़क गए हैं।