सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच भले ही लोक लेखा समिति के सामने पेश नहीं हो पाईं, लेकिन अब उनके ख़िलाफ़ लोकपाल ने कार्रवाई शुरू कर दी है। भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था लोकपाल ने बुच से उनके खिलाफ लगाए गए हितों के टकराव के आरोपों पर जवाब मांगा है। इसको लेकर उनके ख़िलाफ़ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें अमेरिका आधारित शॉर्टसेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक हालिया रिपोर्ट का हवाला दिया गया।