खड़गे फॉर्मूलाः सिद्धरमैया 20 को लेंगे सीएम की शपथ, डीके बनेंगे डिप्टी
आखिरकार कर्नाटक में मसला हल हो गया है। अब यह रहस्य नहीं रहा कि सिद्धरमैया ही मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनेंगे। इसकी औपचारिक घोषणा आज शाम को बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक के बाद होगी, इस बैठक में सिद्धरमैया को नेता चुना जाएगा।