जब संसद में सरकार का कोई मंत्री कहे कि ‘वन्दे मातरम’ न कहने वाले को भारत में रहने का हक़ नहीं है, तो उसे संसद में और बाहर जवाब देना ही पड़ेगा कि भारत में रहने की शर्त ‘वन्दे मातरम’ का जाप या नारा नहीं है। नहीं हो सकता। भारत में रहने के लिए आप मुझे ‘जन गण मन’ गाने को भी बाध्य नहीं कर सकते। आप मुझे किसी झंडे को सलाम करने को मजबूर नहीं कर सकते।
भारत में रहने की शर्त नहीं हो सकता ‘वन्दे मातरम’ का नारा
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 1 Jul, 2019

क्रांतिकारी या स्वतंत्रता आंदोलन के योद्धा ‘वन्दे मातरम’ का नारा यह जानते हुए लगाते थे कि ऐसा करते हुए वे मारे भी जा सकते हैं। ऐसे में अपने प्राणों को जोख़िम में डालकर ‘वन्दे मातरम’ बोलने से उसका जो अर्थ निकलता है, वही ठीक उसका उलटा अर्थ है उस ‘वन्दे मातरम’ का जो किसी पर हमला करते हुए चिल्लाया जाता है, या जब उसे किसी और के गले से ज़बरदस्ती खींच कर निकाला जाता है।
गाँधी का दिसंबर, 1947 की एक प्रार्थना सभा का वक्तव्य याद कर लें हम जिसमें वह कहते हैं कि आप मेरे सर बंदूक लगाकर मुझे गीता पढ़ने के लिए भी बाध्य नहीं कर सकते।