अमेरिकी फौजें अफ़ग़ानिस्तान से लौटीं तो तालिबान ने अपनी जीत की घोषणा की, लेकिन क्या इसके बाद तालिबान की मुश्किलें अब कम हो गई हैं? तालिबान ने जितनी आसानी से अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जा कर लिया क्या वे उसे उतनी ही आसानी से चला भी पाएँगे? वे सरकार चलाने के लिए पैसे कहां से लाएँगे? करोड़ों अफ़ग़ानों के सामने भूख का संकट आने वाला है। अफ़ग़ानों के विरोध को वे कैसे झेलेंगे? कट्टर और दकियानूसी सोच वाले तालिबान दुनिया के सामने उदार छवि कैसे पेश कर पाएँगे?