विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ओमिक्रॉन का ही एक रूप यानी सब-वैरिएंट अपने मूल वैरिएंट से भी ज़्यादा संक्रामक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कुछ ऐसे शोध सामने आए हैं। इसने यह भी कहा है कि ओमिक्रॉन का यह सब-वैरिएंट कम से कम 57 देशों में फैल चुका है। हालाँकि, अभी तक यह साफ़ नहीं है कि यह पहले से ज़्यादा घातक है या कम।
ओमिक्रॉन का ही एक रूप पहले से अधिक संक्रामक, 57 देशों में फैला: WHO
- दुनिया
- |
- 2 Feb, 2022
ओमिक्रॉन वैरिएंट के ही सब-वैरिएंट बीए.2 के अब तेज़ी से फैलने की आशंका है। यह कितनी तेजी से फैलता है और कितना घातक है?जानिए डब्ल्यूएचओ ने क्या कहा।

वैसे तो ओमिक्रॉन वैरिएंट 4 रूपों या सब-वैरिएंट के रूप में फैला है। बीए.1, बीए.1.1. बीए.2 और बीए.3 सब-वैरिएंट के रूप में अब तक पहचान की गई है। ये सभी रूप ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं। ये रूप मूल वैरिएंट से इतने अलग नहीं हैं कि इन्हें दूसरा वैरिएंट कहा जाए। यानी ये ओमिक्रॉन फैमिली के हैं।