लगभग एक ही समय में तीन अलग-अलग घटनाओं ने भारतीय लोकतंत्र की ओर देश और दुनिया का ध्यान खींचा है। एक घटना है भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना का संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित सैन फ्रांसिस्को में एसोसिएशन ऑफ इंडो-अमेरिकन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बयान। दूसरी घटना है धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (USCIRF) की ओर से भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर की गयी ताजा टिप्पणी और भारत की प्रतिक्रिया।