जिस एक महिला के कारण पूरा देश ख़तरे में पड़ गया वह नूपुर शर्मा गिरफ्तार कब होंगी? दिल्ली पुलिस ने जो रेड कारपेट नूपुर शर्मा के लिए बिछा रखा है वह कब हटेगा? नूपुर शर्मा टीवी पर आकर दोबारा बिना शर्त कब माफी मांगेंगी? जिस टीवी चैनल पर नूपुर ने नफ़रती बयान दिया उस पर कब कार्रवाई होगी? ये वे सवाल हैं जो सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पैदा हुए हैं। इन सवालों पर देश में वैचारिक घमासान मचा हुआ है।
न्यायपालिका की साख से जुड़ गयी है नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी
- विश्लेषण
- |
- |
- 2 Jul, 2022

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई है तो यह सवाल अब भी बाकी है कि दिल्ली पुलिस नूपुर शर्मा को कब गिरफ्तार करेगी।
कुछेक सवाल ऐसे भी हैं जो इस वैचारिक बहस को नये मुकाम तक ले जाते हैं- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी जायज है या नहीं? केवल टिप्पणी क्यों, एक्शन क्यों नहीं? नूपुर शर्मा माफी मांग लें तो क्या यह काफी होगा? माफी जरूरी या गिरफ्तारी? नूपुर को उदयपुर के जेहादी तालिबानी स्टाइल में कत्ल के लिए कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है? लाइव के दौरान की गयी टिप्पणी के लिए एंकर जिम्मेदार कैसे?