जिस एक महिला के कारण पूरा देश ख़तरे में पड़ गया वह नूपुर शर्मा गिरफ्तार कब होंगी? दिल्ली पुलिस ने जो रेड कारपेट नूपुर शर्मा के लिए बिछा रखा है वह कब हटेगा? नूपुर शर्मा टीवी पर आकर दोबारा बिना शर्त कब माफी मांगेंगी? जिस टीवी चैनल पर नूपुर ने नफ़रती बयान दिया उस पर कब कार्रवाई होगी? ये वे सवाल हैं जो सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पैदा हुए हैं। इन सवालों पर देश में वैचारिक घमासान मचा हुआ है।