राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार विशेषज्ञों द्वारा चुने गए वैज्ञानिकों को दिया जाना चाहिए या फिर किसी मंत्री की मनमर्जी पर? क़रीब 200 वैज्ञानिकों की आपत्ति से कुछ इसी तरह के सवाल खड़े होते हैं। सरकार ने जब नवगठित राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार की घोषणा की थी तब कहा था कि प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार समिति यानी आरवीपीसी पुरस्कार विजेताओं की पहचान करेगी। लेकिन अब सिफारिश मंत्री के पास भेजने के प्रावधान को लेकर आपत्ति जताई गई है।
विज्ञान पुरस्कारों पर 200 वैज्ञानिक- 'मंत्री विशेषज्ञों की पसंद पर वीटो नहीं लगा सकते'
- देश
- |
- 27 Sep, 2024
लगभग 200 वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों ने इसको लेकर ख़त भी सरकार को लिखा है और 'गैर-शैक्षणिक लोगों पर विचार' किए जाने के बारे में चिंता जताई है। जानिए, उनकी चिंताएँ क्या हैं।

दरअसल, मामला भारत के शीर्ष विज्ञान पुरस्कार, नया स्थापित राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार यानी आरवीपी का है। इसके लिए नामों का चयन किया गया। पुरस्कार पाने के लिए चयनित कुछ नामों को लेकर वैज्ञानिकों ने आपत्ति जताई है। लगभग 200 वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों ने इसको लेकर ख़त भी सरकार को लिखा है और 'गैर-शैक्षणिक लोगों पर विचार' किए जाने के बारे में चिंता जताई है। उन्होंने प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय सूद को हाल ही में पत्र में लिखा है।