चक्रवाती तूफान जवाद आज ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाक़ों से टकराएगा। इसे लेकर एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, पुलिस और कई महकमों के अफ़सर अलर्ट पर हैं। आंध्र प्रदेश में समुद्र के किनारे बसे कई गांवों को खाली करा लिया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि इसके असर से ओडिशा, आंध्र प्रदेश सहित बंगाल में भी आज और आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।