हरियाणा के नूंह और गुड़गांव में तोड़फोड़ पर स्वत: संज्ञान लेते हुए, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार 7 अगस्त को कहा कि तमाम मुद्दों में से एक यह भी है कि क्या नूंह में राज्य "जातीय सफाया" कर रहा है। हाईकोर्ट ने पूछा-
क्या एक खास समुदाय निशाने पर है? क्या कानून की समस्या की आड़ में किसी विशेष समुदाय की इमारतों को गिराया जा रहा है?
नूंह में जातीय सफाया क्यों, समुदाय विशेष निशाने पर क्योंः हाईकोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने नूंह में अवैध निर्माण की आड़ में बिल्डिंगों को गिराने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। लेकिन हाईकोर्ट ने तमाम महत्वपूर्ण बातें भी नूंह और वहां रहने वाले समुदाय विशेष के संदर्भ में कही हैं। अदालत का विस्तृत आदेश अब सामने आया है। जिसे पढ़ा जाना जरूरी है। इससे पता चलता है कि देश की तमाम अदालतों में अभी भी सरोकार बाकी है।

नूंह में बिल्डिंग गिराने का फाइल फोटो