हरियाणा के नूंह और गुड़गांव में तोड़फोड़ पर स्वत: संज्ञान लेते हुए, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सोमवार 7 अगस्त को कहा कि तमाम मुद्दों में से एक यह भी है कि क्या नूंह में राज्य "जातीय सफाया" कर रहा है। हाईकोर्ट ने पूछा- क्या एक खास समुदाय निशाने पर है? क्या कानून की समस्या की आड़ में किसी विशेष समुदाय की इमारतों को गिराया जा रहा है?