भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के मामले में डिफ़ेंस विटनेस के रूप में गवाही देने वाले मुंबई हाई कोर्ट के पूर्व जज अभय थिप्से ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है। थिप्से ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा दिए गए साहसी और दमदार फ़ैसलों की वजह से बीजेपी सरकार उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। थिप्से ने वीडियो लिंक के जरिये नीरव मोदी के मामले में ब्रिटेन की अदालत में गवाही दी थी।
नीरव मोदी मामले में मेरे लीगल ओपिनियन से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं: थिप्से
- देश
- |
- 15 May, 2020
मुंबई हाई कोर्ट के पूर्व जज अभय थिप्से ने कहा है कि नीरव मोदी मामले में उनके लीगल ओपिनियन से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।

केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि अभय थिप्से ने नीरव मोदी की प्रत्यर्पण प्रक्रिया में डिफ़ेंस विटनेस के रूप में यह स्टैंड लिया है कि नीरव मोदी के ख़िलाफ़ कोई केस नहीं है। उन्होंने कहा था कि थिप्से ने नीरव मोदी को बचाने की पूरी कोशिश की है।