भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के मामले में डिफ़ेंस विटनेस के रूप में गवाही देने वाले मुंबई हाई कोर्ट के पूर्व जज अभय थिप्से ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है। थिप्से ने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा दिए गए साहसी और दमदार फ़ैसलों की वजह से बीजेपी सरकार उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। थिप्से ने वीडियो लिंक के जरिये नीरव मोदी के मामले में ब्रिटेन की अदालत में गवाही दी थी।