सावरकर के माफ़ीनामे पर फिर से विवाद है। इस बार यह विवाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान से हुआ है। उन्होंने कह दिया है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफ़ी महात्मा गांधी के कहने पर मांगी थी। इससे सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है।
राजनाथ का दावा कितना सच; क्या गांधी के कहने पर सावरकर ने मांगी थी माफ़ी?
- देश
- |
- 13 Oct, 2021
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस आधार पर कहा है कि महात्मा गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेज़ों से माफ़ी मांगी थी? जानिए, जानकारों ने उनके पक्ष में क्या सबूत पेश किए और किस सबूत के आधार पर लोगों ने उनके बयान को तथ्यहीन कहा।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि आख़िरकार बीजेपी ने भी मान लिया कि सावरकर ने अंग्रेज़ों से माफ़ी मांगी थी। कुछ कह रहे हैं कि लंबे समय तक जेल में रहने वाले व जज के सामने भी नहीं झुकने वाले गांधी ने कभी माफी नहीं मांगी तो दूसरे को माफी मांगने के लिए कैसे कह सकते हैं। कुछ कह रहे हैं कि 1915 में जब तक गांधी देश में वापस लौटे थे तब तक सावरकर दो बार- 1911 और 1913 में दया याचिका दायर कर चुके थे तो उन्होंने गांधी के कहने पर कैसे माफी मांगी?