loader

चीन की घुसपैठ पर चर्चा नहीं होने दे रही केंद्र सरकार: सोनिया

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चीन की भारत में घुसपैठ के मुद्दे पर जिद्दी रवैया अपना रही है और चर्चा नहीं होने देना चाहती। इससे पता चलता है कि वह लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती है। 

तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मामले में भी कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है और संसद में चर्चा कराने की मांग कर रही है। कांग्रेस की मांग है कि इस मुद्दे पर संसद में विस्तृत चर्चा कराई जाए जबकि बीजेपी ने कहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले में संसद में बयान दे चुके हैं। 

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सोनिया ने सुप्रीम कोर्ट के साथ टकराव के लिए भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मंत्री और यहां तक कि ऊंचे संवैधानिक पद पर बैठे लोग भी अपने बयानों में न्यायपालिका पर हमला कर रहे हैं। 

Sonia Gandhi on China tawang face off issue  - Satya Hindi

बताना होगा कि बीते दिनों केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा नेशनल ज्यूडिशल अपॉइंटमेंट कमीशन यानी एनजेएसी को लेकर बयान दिए गए थे। किरण रिजिजू ने कॉलिजियम प्रणाली की आलोचना की थी। 

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस सांसदों की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि भारत लगातार महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक ध्रुवीकरण, लोकतांत्रिक संस्थानों के कमजोर होने और सीमा पर हो रही घुसपैठ जैसी बाहरी और आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है। 

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी देश के सामने कोई राष्ट्रीय चुनौती आती है तो संसद को विश्वास में लेने की परंपरा रही है और उस मुद्दे पर चर्चा होती है। उन्होंने सवाल पूछा कि चीन लगातार हम पर हमला करने के लिए क्यों तैयार दिख रहा है, हमने इन हमलों का जवाब देने के लिए किस तरह की तैयारियां की हैं और आगे क्या किए जाने की जरूरत है। 

Sonia Gandhi on China tawang face off issue  - Satya Hindi

सोनिया ने कहा कि विभाजनकारी राजनीति के जरिये नफरत फैलाई जा रही है और समाज के कुछ तबकों को निशाना बनाया जा रहा है और इस तरह के विभाजन से हम कमजोर हो रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसे वक्त में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को एकजुट रखे ना कि उन्हें बांटे, जैसा वह पिछले कुछ सालों से कर रही है। 

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने कहा कि आर्थिक हालात भी बेहद खराब बने हुए हैं जबकि सरकार बार-बार कह रही है कि सब कुछ ठीक है। रोजमर्रा के काम में आने वाली वस्तुओं की कीमत बढ़ती जा रही है और इसका करोड़ों देशवासियों पर असर पड़ रहा है। 

देश से और खबरें

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं है, इसके अलावा नोटबंदी और खराब ढंग से लागू किए गए जीएसटी के बाद से तमाम छोटे कारोबार अभी तक संघर्ष कर रहे हैं। खेती की लागत भी लगातार बढ़ रही है और किसान भी परेशान हैं। 

उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा को रोक रही है और जो कोई सरकार से सवाल पूछता है उसे निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा न सिर्फ केंद्र में बल्कि सत्तारूढ़ दल के हर राज्य में हो रहा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें