फिल्मी दुनिया के नाकाम करियर से राजनीति में आए चिराग पासवान की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह बिहार के सबसे बड़े दलित नेता दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र हैं। उनकी दूसरी सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह स्वघोषित ‘मोदी के हनुमान’ हैं और इस समय केंद्र में मंत्री हैं। हाल के दिनों में उनकी पहली पहचान पर दूसरी पहचान भारी पड़ रही है और वह एक दलित नेता से एक हिंदू नेता बनते नजर आ रहे हैं।

नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान (बाएं)
क्या चिराग पासवान दलित नेता से हिंदू नेता बन रहे हैं? उनके हालिया बयानों, इफ्तार पार्टी और बिहार की राजनीति में भाजपा-समर्थक बयानबाजी का विश्लेषण पेश कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार समी अहमद। जानिएः




























