महाराष्ट्र की सियासत में हर रोज नए उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर का विवाद थमा नहीं था वहीं अब महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस ने एनसीपी पर निशाना साधा है। एनसीपी भी सरकार में शामिल है।
एनसीपी नहीं सुधरी तो सरकार से समर्थन वापसी पर विचार: पटोले
- महाराष्ट्र
- |

- |
- 17 May, 2022


महा विकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस और एनसीपी के बीच विवाद बढ़ता दिख रहा है। क्या इससे उद्धव सरकार की स्थिरता पर असर पड़ेगा?
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बार फिर से एनसीपी की शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है। नाना पटोले ने कहा है कि महाराष्ट्र में एनसीपी कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रही है और अगर ऐसा होना जारी रहा तो फिर कांग्रेस महाराष्ट्र की सरकार से समर्थन वापस लेने पर विचार कर सकती है।
लगता है महाराष्ट्र सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यही कारण है कि अब महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एनसीपी पर एक बार फिर निशाना साधा है। नाना पटोले का कहना है कि भिवंडी में कांग्रेस के 17 नगरसेवकों को एनसीपी ने तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था। उसके बाद अमरावती के चुनाव में भी एनसीपी ने कांग्रेस की पीठ में खंजर घोंपा था।

























