महाराष्ट्र की सियासत में हर रोज नए उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर का विवाद थमा नहीं था वहीं अब महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में शामिल कांग्रेस ने एनसीपी पर निशाना साधा है। एनसीपी भी सरकार में शामिल है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बार फिर से एनसीपी की शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की है। नाना पटोले ने कहा है कि महाराष्ट्र में एनसीपी कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रही है और अगर ऐसा होना जारी रहा तो फिर कांग्रेस महाराष्ट्र की सरकार से समर्थन वापस लेने पर विचार कर सकती है।
लगता है महाराष्ट्र सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। यही कारण है कि अब महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने एनसीपी पर एक बार फिर निशाना साधा है। नाना पटोले का कहना है कि भिवंडी में कांग्रेस के 17 नगरसेवकों को एनसीपी ने तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था। उसके बाद अमरावती के चुनाव में भी एनसीपी ने कांग्रेस की पीठ में खंजर घोंपा था।























.jpg&w=3840&q=75)

.jpeg&w=3840&q=75)
