इतिहासकार और राजनीतिज्ञ बी एन पांडे ने मुग़ल विरासत पर लिखी अपनी किताब 'भारतीय संस्कृति मुग़ल विरासत: औरंगज़ेब के फ़रमान' में भारतीय इतिहास में भक्तिकाल का एक दिलचस्प क़िस्सा बयान किया है जो कृष्णभक्त कवि सूरदास और मुग़ल सम्राट अकबर के बीच चिट्ठीपत्री से जुड़ा है।